What is Sentence | Kind of Sentence
In this Post we learn About the Sentences like what is Sentence in Hindi and Type of Sentence in Hindi with Example.
What is Speech?
मनुष्य जब से पैदा हुआ है, अपने-आपको Express करने का यत्ल कर रहा है। प्राचीन काल में मनुष्य को बोलना नहीं आता था। इसलिए वह अपनी बात दूसरों को समझाने के लिये चित्रों व चिन्हों का प्रयोग करता था। धीरे-धीरे मनुष्य ने बोलना व लिखना आरम्भ कर दिया। उसके इस बोल कर यो लिखकर अपने आप को व्यक्त करने को हम Speech कहते हैं । चिन्हों की जो भाषा मनुष्यों ने लिखना आरम्भ की उसे "Hieroglyph" कहते हैं।
What is a Sentence?
उसके इस बोलने व लिखने में विभिन्न प्रकार के शब्द प्रयुक्त होने लगे। उसके इस भली प्रकार से arrange किये गये शब्दों को Sentences कहा जाता है। कोई भी Speech यदि शब्दों को ठीक से arrange करके नहीं बोली या लिखी जाती वो वह ठीक Speech नहीं कही जा सकती।
Type of Sentences (वाक्यों के प्रकार)-
Contents के आधार पर Sentences पांच प्रकार के होते हैं :
- Assertive Sentences
- Interrogative Sentences
- Imperative Sentences
- Exclamatory Sentences
- Operative Sentences
1. Assertive Sentences
Sentences, which make simple assertions or statements. e.g., वह वाक्य जिनमें बात सीधे ढंग से कही जाती है।
Examples
(a) He is playing in the ground. वह खेल के मैदान में खेल रहा है।
(b) He takes his breakfast early in the morning. वह अपना नाश्ता प्रातः जल्दी ले लेता है।
इस प्रकार के Sentences को हम Assertive or Declarative Sentences कहते हैं। ये Assertive or Declarative Sentences 'हां' में व 'न' में भी हो सकते हैं। जो वाक्य 'हां' में होते हैं, उनको Positive या Affirmative Sentences कहते हैं। जैसे कि : (a) He gets up early in the morning. वह प्रातः जल्दी जागता है। जो Assertive or Declarative Sentences 'न' में होते हैं, उनको Negative Sentences कहते हैं |
Examples
(a) we should not laugh at the poor. हमें गरीबों पर हंसना नहीं चाहिए।
(b) She will not make a noise in the class. वह कक्षा में शोर नहीं मचायेगी।
(c) He will not tell alie. वह झूठ नहीं बोलेगा। कहा जाता है |
2. Interrogative Sentences
जिन Sentences में किसी से प्रश्न के तौर पर कुछ पूछा जाये, ऐसे Sentences को हम Interrogative Sentences कहते हैं, जैसे कि नीचे बताया गया है :
(a) Do you go to school ? क्या आप स्कूल जाते है ?
(b) Was he making a noise in the class? क्या वह कक्षा में शोर मचा रहा था?
(c) Do you like tea? क्या आपको चाय अच्छी लगती है ?
3. Imperative Sentences
जिन Sentences में हम किसी से Request करते हैं, कोई Order देते हैं, कोई सुझाव देते हैं अथवा कोई शिक्षा देते हैं, ऐसे Sentences को Imperative Sentences कहा जाता है। जैसे कि :
(a) Kindly give me your note-book. (Request) कृपया मुझे अपनी कॉपी दो।
(b) Please help me. (Request) कृपया मेरी सहायता करो।
(c) Work hard. (Request) खूब मेहनत करो।
(d) Always speak the truth. (Advice) सदा सच बोलो।
(e) Get up early in the morning. (Advice) सुबह जल्दी जागो। I
4. Exclamatory Sentences
जब हम बेहद खुशी में, बेहद दुःख में या फिर हैरान होकर कुछ करते हैं, ऐसे Sentences को Exclamatory Sentences कहा जाता है। जैसे कि :
(a) Hurrah! we have won the match. आहा! हमने मैच जीत लिया है।
(b) How beautiful the Taj Mahal is ! ताज महल कितना सुन्दर है!
(c) Bravo ! Well done. शाबाश! बहुत अच्छा किया।
(d) Oh ! what a mean attack. आह! कितना घटिया आक्रमण है।
(e) Tch ! What a foul smell it is! छी! यह कैसी गन्दी दुर्गन्ध है।
5. Operative Sentences
जिन Sentences में हम किसी को वरदान या अभिशाप देते हैं या किसी की आराधना करते हैं या कोई इच्छा प्रकट करते हैं, ऐसे Sentences को Operative Sentences कहते हैं। जैसे कि :
(a) May you live long! भगवान करे तुम्हारी आयु लम्बी हो।
(b) Alas ! How short human life is! दुःख की बात है कि मनुष्य जीवन कितना छोटा है।
(c) Alas! my friend is no more. कितने दुःख की बात है कि मेरा मित्र जीवित नहीं रहा।
(d) May God help you! भगवान तुम्हारी सहायता करे।
(e) May he die! भगवान करे वह मर जाये।
Note-
(i) Assertive and Imperative Sentences के अन्त में full stop (.) का प्रयोग होता है। (ii) Interrogative Sentences में Sign of Interrogation (?) का प्रयोग होता है। (iii) Exclamatory व Optative Sentences में Sign of Exclamation (!) का प्रयोग होता हैं |