23 Rule of ARTICLE ZERO | 'ज़ीरो आर्टिकल' क्या हैं |

23 Rule of ARTICLE ZERO | 'ज़ीरो आर्टिकल' क्या हैं |

'ज़ीरो आर्टिकल' What is ARTICLE ZERO?

NO ARTICLE ZERO ARTICLE Articles का प्रयोग, छात्रों को बहुत सावधानी से करना चाहिए। नीचे दी गई स्थितियों में Article का प्रयोग नहीं किया जाता है: 

पिछले पोस्ट में हमने आर्टिकल में हमने A ,AN, THE के बारे में जाना आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की किस परिस्थितियों में आर्टिकल का उपयोग नहीं किया जाता हैं |

(1) 'School, College, University, Bed, Church, Court, Hospital, Prison, Market', आदि से पूर्व article the' का प्रयोग उस स्थिति में नहीं किया जाता, जब उक्त स्थानों पर जाने का उद्देश्य वही हो, जिस हेतु इनका निर्माण किया गया है : 

(a) I go to college at 10 AM. (for the purpose of study) 

(b) He went to Church on Sunday. (for offering prayer) 

लेकिन यदि इन स्थानों पर जाने का उद्देश्य अन्यथा हो, तो इनसे पहले 'The' प्रयुक्त होता है :

(a) The school is near Ram's house. 

(b) I will meet you near the court.

(2) 'Appoint, made, nominate, elect, declare' के बाद यदि कोई Noun आता है, तो उससे पूर्व article का प्रयोग नहीं होता है : 

(a) He was elected MLA

(b) He was appointed supervisor. 

(3) खाने के नाम (lunch, dinner, supper, breakfast) के पूर्व article का प्रयोग, सामान्य स्थिति में नहीं किया जाता है। 

(a) I couldn't have breakfast this morning. 

(b) He was invited to dinner.

लेकिन यदि खाने के नाम के साथ कोई adjective प्रयुक्त हो या खाना particular हो गया हो तो article का प्रयोग किया जाता है (a) He arranged a nice dinner. (b) The dinner hosted by the queen was superb. 

(4) बिमारियों (Diseases) के नाम से पूर्व सामान्यतया कोई article नहीं प्रयुक्त होता है : 

(a) She is suffering from fever. 

(b) He died of cholera. लेकिन यदि diseases का नाम Plural में हो जैसे-Mumps, Measles आदि, तो इनके पूर्व 'The' का प्रयोग किया जाता है : The measles is a contagious disease. 

(5) भाषा के नाम व रंग के नाम के पहले article का प्रयोग नहीं होता है : 

(a) I can speak Hindi, but I can't speak English. 

(b) He likes blue and white colour. 

लेकिन यदि colour का नाम एक adjective की तरह किसी countable noun के साथ प्रयुक्त हुआ है, तो article का प्रयोग किया जाता है : (a) She has a blue saree. 

Rule of ARTICLE ZERO | 'ज़ीरो आर्टिकल’

(6) कुछ Titles जैसे : Emperor Ashoka, President Abdul Kalam, Queen Victoria, Captain Cook आदि के साथ भी article the' का प्रयोग नहीं होता है। ('The Emperor Ashoka' लिखना गलत है, लेकिन 'The ' का प्रयोग Title 'The Duke of York' के साथ तो होता है। 

(7) यदि दो अलग-अलग adjectives एक ही Countable Noun के लिए प्रयुक्त हों, तो article का प्रयोग पहले वाले adjective के साथ ही होगा : (a) This is a Hindi and English learning book. (b) This is a English and Hindi dictionary. 

(8) 'The' का प्रयोग noun + number के साथ नहीं होता है : (a) Our train arrives at platform 6. (b) I need shoes in size i8.

(9) सामान्यतया 'watch television में television' से पूर्व 'The' का प्रयोग नहीं होता है। लेकिन 'listen to the radio' में 'radio' से पूर्व 'The' प्रयुक्त होता है। (a) I heard the news on the radio. (b) I watched the news on television. 

(10) कई Shops, Restaurants, Hotels, Banks के साथ उन व्यक्तियों के नाम जुड़े रहते हैं, जिन्होंने इन्हें शुरू किया है। इनके साथ 'The' का प्रयोग नहीं किया जाता है |

(11) Church के नाम के साथ Saints के नाम जुड़े रहते हैं, इनके साथ भी 'The' का प्रयोग नहीं किया जाता: St. John's Church, St. Paul's Cathedral. 

(12) कम्पनियों के नाम व Airlines के नाम के साथ भी 'The' का प्रयोग नहीं होता है: Fiat (not the Fiat), Sony, Kodak, British Airways, IBM, Reliance etc. 

(13) विषयों (Subjects) के नाम के पूर्व सामान्यतया articles का प्रयोग नहीं करते हैं: (a) I am student of Political Science. (b) He is learning French. 

(14) 'Kind of के बाद 'The' का प्रयोग नहीं किया जाता है: (a) what kind of bird it was! (b) What kind of girl she is! 

Purpose of the No Article | Omission of The

(15) कुछ ऐसे Phrases हैं, जिनमें Preposition के बाद object आता है, इनमें article का प्रयोग नहीं होता |

at hand, by name, by bus, by train, by plane, in jail, at dinner, underground, in jest, by water, on horseback, at sunset, in debt, in hand, all day, all night, at noon, at night, by post etc. 

(16) कुछ ऐसे Phrases हैं, जिनमें Transitive verb के बाद object आता है, इनमें article का प्रयोग नहीं होता : to catch fire, to leave school / college, to give ear, to bring word, to lay size, to lose heart, to set sail, to send word, to cast anchor etc. 

(17) जब किसी abstract noun द्वारा feelings या emotions को कथन की तरह व्यक्त किया जाये, तो article का प्रयोग नहीं किया जाता है: 

(a) Honesty is the best policy. 

(b) Virtue has its own reward. 

लेकिन यदि Abstract noun द्वारा किसी व्यक्ति / जीव या वस्तु की qualities से सम्बन्ध स्थापित किया जाये तो उसके पूर्व article the' प्रयुक्त होता है : 

(a) He possesses the swiftness of a tiger. 

(18) जब Common Noun का प्रयोग विस्तृत अर्थ में किया जाता है तो उससे पूर्व article नहीं प्रयुक्त होता: (a) Man is an intelligent animal. (b) Birds fly. 

(19) सामान्यतया Proper noun से पूर्व articles का प्रयोग नहीं किया जाता है लेकिन यदि Proper noun का प्रयोग एक Common noun की तरह होता है तो उससे पहले article का प्रयोग किया जाता है: 

(a) Akbar was a great king. 

(b) Agra is a beautiful city. 

यहाँ 'Akbar', और 'Agra', proper nouns हैं। (a) Jaipur is the Paris of India. (b) Kashmir is the Switzerland of Asia. यहाँ 'Paris' और 'Switzerland' का प्रयोग common noun की तरह हुआ है। 

No Article - Zero Article

(20) 'Nature' का प्रयोग जब प्रकृति के अर्थ में हो तो इसके पूर्व 'the' का प्रयोग नहीं होगा 

(a) If you interfere with nature you will suffer for it. 

(21) 'Games' के नाम के पूर्व 'The' का प्रयोग नहीं होता: 

(a) I play golf. 

(b) He plays cricket 

(22) Seasons ' के नाम के पूर्व 'The' का प्रयोग नहीं होता: (a) In spring we like to clean the house. 

(23) 'Time of day ' के नाम के पूर्व 'The' का प्रयोग निम्न स्थिति में नहीं होता: 

(a) We traveled mostly by night. 

(b) We'll be there around midnight.

23 Rule of ARTICLE ZERO | 'ज़ीरो आर्टिकल' क्या हैं | 'ज़ीरो आर्टिकल' What is ARTICLE ZERO ?

Read More-

You might like >
Previous Post Next Post