Kinds of Sentences (वाक्य के प्रकार)
आज की इस पोस्ट में हम Kinds of Sentences अर्थात वाक्यों के प्रकार के बारे में जानेंगे साथ ही सभी वाक्यों के कुछ उदाहरण भी देखेंगे | वाक्य जो हैं शब्दों के मेल से बनता हैं जैसे- वह आम खाता हैं |
Word order (शब्द-क्रम) के अनुसार वाक्य मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं-
- Statement
- Question
- Command
- Exclamation
लेकिन Structure के आधार पर Sentence 3 प्रकार के होते हैं-
1. Simple Sentence (साधारण वाक्य)
2. Compound Sentence (मिश्रित वाक्य)
3. Complex Sentences (मिश्रित वाक्य)-
Type of Sentences with Example in Hindi
1. Simple Sentence (साधारण वाक्य)-A sentence is called simple sentence when it has only one subject and one predicate or a sentence that has one finite verb.
साधारण वाक्य उसे कहते हैं जिसमें एक ही subject व एक ही predicate (विधव) हो या ऐसा sentence जिसमें केवल एक ही finite verb का प्रयोग किया गया हो, जैसे
- Sushma speaks clearly.
- He could not forget her.
2. Compound Sentence (मिश्रित वाक्य)- A sentence which is made of Principal or Main clauses is called a Compound Sentence.
ऐसा वाक्य जिसमें दो या दो से अधिक स्वतन्त्र Clauses होते हैं अर्थात् एक तो Principal Clause होता है तथा एक या एक से अधिक Co-ordinate Clauses होते हैं, जैसे
- You should give up drinking or you will ruin your health.
- The guard waved the green flag and the train started.
3. Complex Sentences (मिश्रित वाक्य)-A complex sentence is composed of one or two principal clauses and other sub-ordinate clauses.
मिश्रित वाक्य वह होते हैं जिनमें एक या दो Principal Clauses और दूसर। Subordinate clauses होते हैं, जैसे
- This is the place where I was born.
- She said that she would pass.
इन वाक्यों में, This is the place व She said, Principal Clauses हैं परन्तु where I was born, that she would pass, Sub-ordinate Clauses हैं |
A Subordinate clause is introduced by some Sub-ordinate conjunction, relative pronoun or relative adverb.
यह Clause स्वतन्त्र रूप से पूर्ण अर्थ नहीं देता है अपितु अपने अर्थ को स्पष्ट करने के लिए Principal Clause पर निर्भर रहता है।
Subordinate clause, subordinate conjunction (or, either, neither, nor) Relative Pronoun (who, whose, whom), Relative Adverb (where, how) À प्रारंभ होते हैं।
Kinds of Sentences (वाक्य के प्रकार) की इस जानकरी को शेयर जरुर करें और आप इसका अभ्यास भी करें |
हमारे अन्य पोस्ट के लिंक नोचे दिए गये हैं उन्हें भी जरुर पढ़े -
Essay on terrorism in India (भारत में आतंकवाद पर निबंध)-
Pronunciation Got Easy – उच्चारण हुआ आसान
100+ Body parts name in Hindi and English